ऋषिकेश: वीरभद्र मंडल के ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष रविंद्र कश्यप ने आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से बैराज स्थित उनके कैंप कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रविंद्र कश्यप को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान नव नियुक्त ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि संगठन द्वारा रविंद्र कश्यप जी को जो जिम्मेदारी दी गई है वह उनका भलीभाँति निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि संगठनात्मक विस्तार से कार्य में मजबूती मिलेगी साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनउपयोगी योजनाए आम लोगों तक पहुंचाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के सभी नए सदस्यों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे सभी सदस्य पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। इस अवसर पर वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, पार्षद सुन्दरी कंडवाल, रमेश चंद शर्मा, पवन सिंह, रोहित कश्यप, बब्लू, कुसुम देवी, शशि शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।