ऋषिकेश:ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून रोड स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट में आयोजित सिंधी बिरादरी, सिंधी लेडीज क्लब व सिंधी यूथ क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बतौर मुख्यातिथि कार्यकारिणी के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकारिणी में मनोनीत सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिंधी समाज ने अपने परिश्रम, काबिलियत और वाकपटुता के बल पर समाज में सफलता का परचम लहराया है। उन्होने कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत संगठन से समाज में नई चेतना आती है। उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक दृष्टि से समृद्ध और शक्तिशाली  बनाने में सिंधी समाज का बड़ा योगदान है, इसे कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने  सिंधी समाज के आराध्यदेव भगवान श्री झूलेलाल जी का वंदन करते हुए कहा कि भगवान झूलेलाल जी ने सछ्वाव और एकता का संदेश देकर समाज को एक नई राह दिखाई। वर्तमान परिवेश में भगवान झूलेलाल का संदेश आज और अधिक प्रासंगिक हो गया है। इस अवसर पर सिंधी बिरादरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम कुमार चंदानी, सिंधी यूथ क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चंदानी, सिंधी लेडीज क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भावना सिंधी, इंद्र कुमार गोदवानी, सुरेंद्र मोहन, रवि राजपाल, के के इंद्रानी, राजकुमार, नीरज कुकरेजा, पंकज चंदानी, भावना, अनिल अरोड़ा, गौरव, राजेश, सुशील छाबड़ा, हीरालाल छाबड़ा, तनु तेवतिया, प्रदीप कोहली, सुदेश कंडवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।