Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :हिप्र कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सांसद किशन कपूर पर कर्फ्यू और लोक डाउन उल्लंघना का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मंडी के सांसद रामस्वरूप दिल्ली से अपने घर मंडी बिना किसी रोकटोक के पहुंच जाते है। बाद में जवाब आता है कि वो अपने घर में ही नजरबन्द रहेंगे, इस शर्त पर आए है । सिलसिलेवार इसी एपिसोड के दुसरे भाग में अब कांगड़ा के माननीय सांसद ” किशन कपूर जी” दिल्ली से अपने घर पहुंच जाते है। राठौर ने कहा कि नेतागिरी की आड़ में क़ानून तोड़ते इन मामलों की अच्छी तरह छानबीन हो। प्रधानमंत्री, गृह मंत्रालय और प्रदेश राज्य प्रशासन द्वारा कर्फ्यू अनुपालना को सुनिश्चित किए जाने के दावों की पोल खोलते यह असवैधानिक कृत्य आखिर अमल में कैसे लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क़ानून तोड़कर यह नेता आमजन को क्या सन्देश देना चाहतें हैं। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी सख्ती के बावजूद नेताओं द्वारा चहलकदमी कैसे की जा रही है। इस बात की जांच बहुत आवश्यक है। ये सभी दिल्ली जैसी कोविड 19 के हॉटस्पॉट से खुलेआम घर पहुंच सकते है तो एक आम आदमी से सख्ताई क्यों बरती जा रही है । उन्होंने कहा कि देश में ऐसे कई उदाहरण है कि विधायक, चिकित्सकों और फिल्म स्टार समेत कई नामी हस्तियों में ऐसी ही लापरवाहियों के कारण कोरोना वायरस पाजिटिव पाया गया और जिनसे समाज में संक्रमण का खतरा भी बढ़ा। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से तो छोड़िए, हजारों लोग हिप्र में ही अलग अलग जिलों में फंसे है। वो भी अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून के समक्ष सब बराबर है तो ये नेतागण हिप्र राज्य प्रशासन की नाक के नीचे क़ानून की मर्यादा को ताक पर कैसे रख रहें हैं। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में बरती जा रही पास वितरण प्रणाली की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू पास किस बिनाह पर दिए जा रहे है। पास केवल नियमों के अंतर्गत निधारित कुछ शर्तों के आधार पर ही जारी किए जाने का विधान है लेकिन भ्रष्टाचार इस कद्र व्याप्त है कि सिफारिशी आधार पर पास प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसी ही सिफारिशी आधार पर सांसद किशन कपूर को पास जारी किया गया था तो सांसद पर कार्रवाई कर हिप्र राज्य प्रशासन को देश भर में एक उदाहरण पेश किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन को लेकर देश मे दो तरह का कानून चल रहा है जो एक भाजपा के लिए है, दूसरा अन्य लोगों को। राठौर ने कहा है कि कानून सब के लिए एक समान लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के भीतर और प्रदेश के बाहर फंसे लोग उनसे व कांग्रेस के नेताओं से अपने घर पहुंचाने की गुहार कर रहें है। उन्होंने कहा है कि वह मानते है कि कोरोना एक बहुत गंभीर वायरस है और लॉक डाउन ही इसकी रोकथाम का एक वेहतर उपाय है। उन्होंने कहा है कम से कम प्रदेश के भीतर फंसे उन लोगों को उनके स्वास्थ्य जांच के बाद सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की कोई ब्यबस्था की जानी चाहिए। राठौर ने कहा है कि दूसरे चरण का लॉक डाउन 3 मई तक चलना है ऐसे में प्रदेश में इन लोगों को विशेष अनुमति के साथ इनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। प्रदेश के किसानों बागवनों को उनकी आवश्कता अनुसार बीज और कीटनाशक उपलब्ध करवाने चाहिए। वहीं, दूसरी ओर इस विषय में एनएसयुआई द्वारा पुलिस महानिदेशक हिप्र को मेल के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है। एनएसयुआई के पूर्व मीडिया इंचार्ज रजत राणा ने सांसद किशन कपूर के खिलाफ कर्फ्यू तोड़ने पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।