65 / 100

कांगड़ा,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): जिला कांगड़ा में एक 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक होम क़वारन्टीन पर था। युवक तहसील नूरपुर के डाकघर जौंटा के तहत मनेड गांव का नागरिक है। यह संक्रमित युवक 8 मई को अपने ही गांव के एक अन्य साथी के साथ गुड़गांव से टैक्सी में लौटा था। टैक्सी ड्राइवर भी इसी गांव का नागरिक है। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया की युवक के परिवार में 4 अन्य लोग हैं। साथ ही संपर्क में आये अन्य लोगों की ट्रेसिंग भी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि युवक को होम क़वारन्टीन के वक्त कोरोना का हल्के लक्षण सामने आ गए थे। अब युवक को कोविड केअर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। जिला कांगड़ा में अब तक 20 मामले सामने आ गए हैं जबकि अभी एक्टिव मामले 15 पर पहुंच गए हैं।वहीं, हिप्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 78 पर पहुंच गया है जबकि एक्टिव मामले 36 हो गए है ।