
देहरादून,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को सांय परेड ग्राउंड में 17 से 23 फरवरी तक इंदौर में आयोजित 31वें नेशनल मास्टर टेबल टेनिस चौम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने टीम के सदस्यों को भविष्य के आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, मेयर सौरभ थपलियाल, प्रतिभागी खिलाडी देवेन्द्र काण्डपाल, संजय काण्डपाल, भूपेन्द्र उप्रेती तथा बी.एस नेगी आदि उपस्थित थे।