देहरादून : नेशनल लिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने मनाया रंगारंग होली कार्यक्रम जिस के मुख्य अतिथि रविंदर कटारिया राज्य मंत्री दर्जा धारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शक्ति तिरखा जी विज्ञापन नियमावली के सदस्य उत्तराखंड सरकार ने की विशिष्ट अतिथि डॉ मित्रानंद बडोनी गिरधर शर्मा जी प्रेस क्लब के महामंत्री जोगेंद्र पुंडीर जी उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा व कुलदीप ज़ख्मोला जी द्वारा संचालन किया रंगारंग होली कार्यक्रम में सर्वप्रथम कवियों की टोली ने समा बांध दी जिसमें प्रमुख आकर्षण रहे सुनील हापुड़िया जी दिल्ली से पहुंचे ने सभी का मन मुग्ध कर दिया लक्ष्मी भट्ट ने भी अपनी छटा बिखेरी ज्ञानेंद्र कुमार ने अपनी कविताओं की बौछार लगाई तो प्रताप सकेत जी ने आपने व्यंग सुनाएं वही रजनीश त्रिवेदी जीने सभी को कविताओं के माध्यम से होली की यादों को ताजातोर कर दिया नेशनल लिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार मोगा जी ने सभी सम्मानित कवियों को यूनियन की ओर से शॉल उड़ाकर एक प्रतिचिन्ह भेंट किया। डॉ बडोनी ने कहा छोटे छोटे मझोले समाचार पत्रों पर गाज पड़ रही है समितियों की बैठकें नहीं हो पा रही समाचार पत्र निकालने में कठिनाइयां हो रही है सरकार को इसमें संज्ञान लेना चाहिए वही जोगेंद्र पुंडीर ने कहा जो समाचार पत्रों पर समस्या आ रही है उन्हें माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे हर संभव मझोले समाचार पत्रों के साथ न्याय होगा गिरधर शर्मा जी ने कहा होली भाईचारे का त्यौहार है इसे मिलजुल कर मनाएं उन्होंने भी अपनी कविताओं के रंग बिखेरे माननीय मुख्य अतिथि रविन्द्र कटरिया जी ने कहा करोना को देखते हुए नियमों का पालन करें 2 गज की दूरी एवं मास्क जरूर लगाएं उन्होंने भी आश्वस्त किया समाचार पत्रों की बात मान्य मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी आपका प्रतिनिधिमंडल हमारे साथ चलेगा सरकार किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेगी जो भी समस्या होगी उसे सुलझाए जाएगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तिरखा जी ने कहा छोटे मझोले समाचार पत्रों के साथ हूं जो जीएसटी का मामला चल रहा है वह बिल्कुल गलत है 20 लाख से ऊपर जीएसटी है जबकि समाचार पत्र जीएसटी के दायरे में नहीं आ रहे हैं उन्होंने कहा मैंने सभी सक्षम अधिकारियों को अवगत करा दिया है कागजों के साथ मीटिंग शीघ्र होगी और सभी समाचार पत्रों के साथ न्याय होगा कागज पत्र आपके पूरे होने चाहिए आप की मान्यता हंड्रेड परसेंट होगी उन्होंने कहा मुझे सभी संगठनों का सहयोग चाहिए मैं आपके साथ हूं संगठन के प्रदेश महामंत्री अरूण कुमार मोगा जी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों की ओर से कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा होली का त्यौहार रंगों का है इसे सभी मिलजुल कर मनाएं करोना की दृष्टि को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन का पालन करें मौजूद पत्रकारो में बलेश बवानिया ,वी डी शर्मा जी सुशील त्यागी जी ,आलोक कुमार दीपक धीमान, सुनील गुप्ता जी दीपक गुलानी ,नरेंद्र रस्तोगी आनंद सिंह चौहान, वीरसिंह, नितिन कुमार ,मनोज कुमार शर्मा जी डीएस माथुर ,सुदेश चौहान , बहुगुणा जी, यूनियन की जिला इकाई से जिला महामंत्री मानस पासबोला जी ,अशोक अनेजा जी श्रीमती पुष्पा जगूड़ी जी ,श्रीमती रितु, पूर्णानंद उनियाल जी ,शरद ठाकुर जी आदि पत्रकार उपस्थित थे।