चमोली। प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला चमोली जिले में हुआ है। जहां चटक धूप के दौरान मलारी नेशनल हाईवे के ऊपर का पहाड़ अचानक धड़ाम से टूटकर गिर गया। इस महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे पर पहाड़ ढहने से आवागमन बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भारत चीन सीमा को जोड़ता है। नेशनल हाईवे पर लाता से लगभग 20 किलोमीटर आगे पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर गिरा है। इससे नेशनल हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है। दरअसल पहाड़ों में बारिश के बाद चटक धूप के कारण चट्टानें टूटनी शुरू हो गई हैं। ऐसे में पहाड़ी रास्तों पर आवाजाही करना किसी मुसीबत से काम नहीं है। इससे धूप के चलते हाईवे सभी जगह आवाजाही के लिए सुचारू तो किया गया है, लेकिन अधिकतर देखा जा रहा है कि चटक घूप के कारण भी लैंडस्लाइड हो रहा है। इससे लगातार सड़कें भी टूटती रहती हैं। चट्टानों पर पड़ी छोटी-छोटी दरारें बरसात के समय और चटक धूप के कारण टूटनी शुरू हो जाती हैं। ताजा मामला भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी नेशनल हाईवे का है। यहां सोमवार दोपहर में लाता से आगे पहाड़ी का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया। गनीमत रहा कि उस समय यहां से कोई वाहन आवाजाही नहीं कर रहा था। नहीं तो एक बड़ा हादसा यहां पर हो जाता। ठत्व् के द्वारा हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू किया जा रहा है।
नेशनल हाईवे पर भर-भराकर गिरा पहाड़
Related Posts
राज्य सरकार ने सी ग्रेड माल्टा और पहाड़ी नींबू (गलगल) का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। प्रदेश सरकार ने राज्य के फल उत्पादकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 के…
बिंदाल पुल पर हुआ आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। देहरादून के प्रमुख चौक बिंदाल पुल के समीप आम आदमी पार्टी के अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पवित्र अरदास के उपरांत…