नैनीताल: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली एंव डाॅ आर.एस टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को एटीआई नैनीताल में निदेशक प्रशासन अकादमी श्री राजीव रौतेला एंव अधिशासी निदेशक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली श्री मनोज कुमार बिदंल द्वारा किया गया।
प्रतिभागियो को सम्बोधित करते हुए एटीआई निदेशक श्री राजीव रौतेला एंव अधिशासी निदेशक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली श्री मनोज कुमार बिदंल ने कार्यकम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी तथा सभी प्रतिभागियो को जमीनी स्तर पर सुदृढ कार्ययोजना बनाते हुए आपदा से पूर्व व आपदा दौरान कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आपदा प्रबंधन के इस प्रकार के संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन डाॅ ओम प्रकाश द्वारा बादल फटना जैसी घटनाओ की कुछ केस स्टडीज जैसे सुमगढ, बुढाकेदार, बंगापानी, हादसों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से साझा किये। इसी तरह सेवानिवृत डीआईजी एडीआरएफ ने एडीआरएफ की कार्यो के विस्तृति प्रकाश डाला गया तथा रिस्पोन्स वर्क, विभिन्न राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय अनुभव को साझा किया। उन्होंने नेपाल में 2015 में आये भूकम्प, जम्मू कश्मीर बाढ, सुनामी आदि आपदाओं मे एनडीआरएफ की भूमिका व खोज बचाव में किये गये कार्यो को भी विस्तार से बताया। सीआरआरआई नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ किशोर कुमार द्वारा पहाड़ी ढालो पर अविरूद्ध सड़क निर्माण व्यवस्था के बारे में बताया गया।
नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…