देहरादून। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से न्यायालयों के आदेशों-निर्देशों से सम्बन्धित कार्यों के अनुपालन की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि न्यायालयों के निर्देशों को प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्रता से मामलों को निस्तारित करें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को वादों से सम्बन्धित सूचनाओं को तेजी से आदान-प्रदान करने और तीव्र समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों से जरूरी लाईजन और कार्डिनेशन करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने आज की बैठक में अनुपस्थित रहे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वादों के सक्रिय निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को सम्बन्धित विभागों से जरूरी लाइजन बनाये रखते हुए टाइम बान्ड का निर्धारण कर मामलों का समाधान करवाते हुए काउन्टर शपथ-पत्र प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि न्यायालयों के आदेशों और निर्देशों के कार्यों की अवहेलना और इसमे ंकिसी भी प्रकरण का विलम्ब करने को गंभीरता से लिया जायेगा, और इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक अपराध जगदीश चन्द्र, नगर मजिस्टेªट अनुराधा पाल सहित जनपद के उप जिलाधिकारी और विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
न्यायालयों के निर्देशों को प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्रता से मामलों को निस्तारित करेंः डीएम
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…