नईदिल्ली: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने भ्रष्टाचार के मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए सुप्रीमकोर्ट में दायर की गई याचिका वापस ले ली। सुनवाई के दौरान सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट क्यों करे, हाईकोर्ट क्यों नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मानते है कि ये मामला बेहद गंभीर है, इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट कर सकता है।