1 / 100

 

हरिद्वार : पर्यावरण एवं मानव उत्थान समिति कि आज एक बैठक रानीपुर मोड़ स्थित होटल में की गई जिसमें अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक बंद होने के बावजूद भी लगातार इस वर्ष भी पतंगबाजी के लिए खतरनाक प्लास्टिक का मांझा बेचा जा रहा है जोकि गैरकानूनी है हर वर्ष बसंत पंचमी के आसपास इन बेचने वाले दुकानदारों के ऊपर मात्र रस्म अदायगी के लिए कार्रवाई की जाती है जिससे कि अभी तक इसको पूर्ण रूप से बंद नहीं किया जा सका है इस वर्ष भी इसकी बिक्री बदस्तूर जारी है अभी तक पिछले साल का प्लास्टिक के मांझा भी पेड़ो पे लटका हुआ है जिससे निर्दोष पक्षी अपनी जान इसमे फसकर गवा रहे है इस क्रूरता को जिला प्रशासन को तुरंत रोकना चाहिए , समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि इसे शुरुआत में ही रोकना होगा नही तो ये इस वर्ष भयावह रूप लेलेगा ये पर्यावरण के लिए भी जहर का कार्य कर रहा है इससे न सिर्फ पक्षी मार रहे है पेड़ो को भी नुकसान हो रहा है व कई इंसान भी इससे सड़क पर घायल हो चुके है व कई की मृत्यु भी हो चुकी है व छोटे छोटे बच्चे भी घायल हो रहे है वरिष्ठ नागरिकों को भी ये कई बार घायल कर चुका है इसलिए प्लास्टिक के मांझे की बिक्री को तुरंत बंद करवाना चाहिए , यदि इस बार भी पक्षियों की मौत होती है वह छोटे-छोटे बच्चे घायल होते हैं तो इसका जिम्मेदार सीधे तौर पर जिला प्रशासन होगा क्योंकि हर वर्ष फॉर्मेलिटी के लिए 24 दुकानों पर जाकर चालान काटने की रस्म अदायगी कर दी जाती है जिससे कि आज तक इस पर कोई निर्णायक एक्शन नहीं हो सका , बिक्री बंद न होने की दिशा में तय किया गया कि इस पर आगे आंदोलन भी किया जाएगा , बैठक में प्रमुख रूप से महामंत्री अमित शर्मा , कोषाध्यक्ष रविंदर सिंह , दिनेश शर्मा , दीपक शर्मा , ठाकुर वीरेंद्र सिंह ,अभिषेक त्रिपाठी , मनोज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।