देहरादून। पल्टन बाजार में गत दिवस हुई घटना के बाद पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनको पुलिस लाइन ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को पल्टन बाजार में सैडल खरीदने आयी एक युवती से दुकान के मुस्लिम सेल्समैन की छेडछाड की घटना के बाद लोगों ने युवक की पिटाई कर उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया था। इस घटना के बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गये और बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया गया। जिससे पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पडा। देर सांय जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था। इस घटना में शामिल युवक मूल रूप से बिजनौर का निवासी निकला था जिसके बाद पुलिस विभाग सक्रिय हो गया और उसने संदिग्धो की खोजबीन के लिए सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है।
इस मामले में मंगलवार को एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस ने पलटन बाजार में व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बाहरी राज्यो से आकर फड़, ठेली, दुकानों के बाहर रिंग व दुकानों में काम करने वाले लोगो के किये जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने अब तक 50 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया है जहंा उनके सत्यापन की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने व्यापारी वर्ग से भी अनुरोध किया है कि अभियान के दौरान पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।
पल्टन बाजार में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, दर्जनों हिरासत में
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…