सिडनी , । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारत पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाएगा और इसका कारण उन्होंने टीम में 16 साल की शेफाली वर्मा जैसी स्टार खिलाडिय़ों की मौजूदगी को बताया। शेफाली के अलावा मौजूदा टूर्नमेंट में अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव ने भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ग्रुप चरण में अपने सभी चारों मैच जीतकर शीर्ष पर रही और गुरुवार को यहां सेमीफाइनल खेलेगी।
आईसीसी ने ली के हवाले से लिखा, ‘वे कभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं लेकिन पहले जो टीमें देखी हैं यह उनकी तुलना में भारत की बिलकुल अलग टीम है। उनके पास शेफाली वर्मा और पूनम यादव जैसी मैच विजेता हैं जो गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।’
मौजूदा टूर्नमेंट में अब तक 47, 46, 39 और 29 रन की पारी खेल चुकी शेफाली की तारीफ करते हुए ली ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर बनाएंगी। ली ने कहा, ‘शेफाली ने शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन किया है, वह भारतीय बल्लेबाजी में नई उर्जा लेकर आई हैं और उन्हें खेलते हुए देखना बेहतरीन है।’
पूर्व पेसर ने कहा, ‘हमें हमेशा से पता था कि उनके पास दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं लेकिन अब हरमनप्रीत कौर के पास ऐसी खिलाड़ी हैं जो बड़े खिलाडिय़ों का साथ देती हैं और उनके विफल रहने पर योगदान देती हैं।’
43 वर्षीय ली का मानना है कि विरोधी टीम विशेष प्रयास करके ही भारत को पहली बार फाइनल में जगह बनाने से रोक सकती है। उन्होंने कहा, ‘वे पूरे आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल में जाएंगे और बेहतरीन टीम ही उन्हें फाइनल में जगह बनाने से रोक सकती है।’
पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाएगा भारत:ब्रेट ली
Related Posts
Bollywood Update: Dhoni को सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं पार्थ समथान
73 / 100 Powered by Rank Math SEO Bollywood: वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं में भूमिका निभाने वाले अभिनेता पार्थ समथान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी Dhoni को अपने जीवन…
Sports:मैनचेस्टर सिटी ने 10 साल में 5 वीं बार जीता प्रीमियर लीग खिताब
73 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली : लिसेस्टर सिटी ने अपने घर में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1…