जोधपुर,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :पाकिस्तान के हिंदू चिकित्सकों के एक समूह ने सरकार से यहां कोरोना वायरस का मुकाबला कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ काम करने की इजाजत देने की मांग की है। इन डॉक्टरों को भारत में तब तक कार्यकरने की इजाजत नहीं है जब तक वे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित परीक्षा पास नहीं कर लेते। विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले चिकित्सकों के लिए भारत में कार्य करने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। इन चिकित्सकों ने वर्तमान में कोरोना महामारी की स्थितियों के मद्देनजर सरकार से परीक्षा नियम से छूट प्रदान कर उन्हें कोरोना के खिलाफ जारी भारत की जंग में सहयोग करने देने की अपील की है। सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढा ने सरकार का पत्र लिखकर उनका ध्यान पाक हिंदू शरणार्थी परिवारों के इन 300 से अधिक एमबीबीएस डॉक्टरों की ओर उसका ध्यान आकृष्ट किया है जो 2000 के बाद भारत आये थे। सोढा ने कहा, ‘ हम पिछले कुछ सालों से गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा कानून एवं न्याय मंत्रालय के सामने यह मुद्दा उठा चुके हैं।’ उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी पक्ष सैद्धांतिक रूपसे राजी हैं लेकिन उन्हें भारत में प्रैक्टिस करने की इजाजत संबंधी अंतिम कदम उठाया जाना अभी बाकी है।
पाकिस्तान से आए हिंदू डॉक्टरों ने भारत में इलाज करने को माँगी इजाजत
Related Posts
CM पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में कर्नल अजय कोठियाल अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल
77 / 100 Powered by Rank Math SEO https://www.facebook.com/watch/?v=764251504738444 देहरादून: CM पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में कर्नल अजय कोठियाल अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल l प्रदेश भाजपा…
राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण के तहत अब तक 192.38 करोड़ से अधिक लगे टीके
78 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली। भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 192.38 करोड़ (1,92,38,45,615) से अधिक हो…