देहरादून,। चोरी व नकबजनी में फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी चोर को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग जनपदों व प्रदेशों में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने चोर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वादिनी मीना गुसाई पत्नी जीतेन्द्र सिहं गुसाई निवासी वार्ड नम्बर 10 नियर सपेर बस्ती नुन्नावाला भानियावाला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके परिवारजन अपनी भतीजी की नौकरी के सम्बंध मे सुबह 10 बजे के लगभग घर से विकासनगर गये तथा शाम को 3 बजेे वापस आये तो उनके घर का ताला टुटा हुआ था एवं अज्ञात चोरो ने घर से कीमती ज्वैलरी के चोरी कर ली है। इसी के साथ वादी तेजिन्दर सिहं पुत्र गुरूमेल सिहं निवासी जीवनवाला लालतप्पड डोईवाला ने थाना डोईवाला में प्रार्थना पत्र दिया कि 15 मार्च 23 को वह प्रातः 11ः00 बजे अपने परिवार के साथ शादी मे डोईवाला गये थे तथा करीब 1.30 बजे जब अपने घर वापस आये तो उनके घर का सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी के लॉकर से कुछ नकदी व ज्वैलरी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली गई। डोईवाला पुलिस ने दोनो घटनाओ का अनावरण करते हुए 21 मार्च 2023 को डघटना में शामिल 2 चोरों बरकत पुत्र जुमा बट्ट निवासी ग्राम गेरा पोस्ट व थाना बनी जिला कठूवा जम्मू उम्र 32 वर्ष एवं 16 अगस्त 2024 को जाहिद उर्फ अतीक पुत्र मौसम अली निवासी डोडला जदरेली पोस्ट बूण्ड शीतल नगर थाना बसौली जिला कठुवा जम्मू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपियों से पूछताछ में इस घटनाओ में शामिल एक अन्य शहनवाज पुत्र स्व मौ. सफी निवासी ग्राम चलोग थाना बनी जिला कटुवा जम्मू कश्मीर का नाम प्रकाश में आया था, जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, आरोपी के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने चोर पर 15 हजार रूपये का नगद पुरुस्कार घोषित किया गया था।
पुलिस ने 15 हजार के इनामी अर्न्तराज्यीय नकबजन को दबोचा
Related Posts
प्रज्ञा सिंह ने रक्तदान कर मनाया अपना 18वां जन्मदिन
6 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल के ब्लैड बैंक में एक पत्रकार की पुत्री प्रज्ञा सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष डीएवी महाविद्यलय देहरादून…
भाजपा ने तय किये स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम, कर्णप्रयाग से सीएम धामी करेंगे शुरुआत
7 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति ने प्रचार अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों को…