8 / 100

चंडीगढ़- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल ने यमुनानगर जिला के गांव किशनपुरा में करीब 2 करोड़ 78 लाख रुपए के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किये।

इस अवसर पर उन्होंने  पोंटा साहिब रोड से किशनपुरा गांव तक डेढ़ किलोमीटर लंबी 95 लाख 26 हजार रूपये की लागत में बनी सडक़ व 8 लाख रुपए  की लागत से बने आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने भूमि पूजन कर एक करोड़ 40 लाख रुपए से बनने वाले सद्भावना मंडप (बारात घर) का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने किशनपुरा से गांव कडक़ोली तक 34 लाख 88 हजार रुपये से बनने वाले पक्के रास्ते का भी शिलान्यास किया।

कृषि मंत्री ने इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले  जितने कार्य पूर्व की सरकार में हुए थे , वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उससे 10 गुना ज्यादा हुए हैं। उन्होंने बताया कि बिना पर्ची खर्ची के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी युवाओं को मिल रही है।