रुडकी , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सुल्तानपुर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर उनकी कुशलता और लॉकडाउन में क्षेत्र के लोगों के सामने आ रही समस्या और उसके समाधान के बारे में बातचीत की। कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र के दुकानदारों और किसानों के सामने आ रही समस्या की जानकारी दी। प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस शादाब अली और प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस तबरेज आलम आदि ने बताया कि दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
मजदूरों को भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बताया कि चीनी मिलों की मनमानी के चलते क्षेत्र के किसानों की हालत भी खस्ता है। अभी तक किसानों का गन्ना ही चीनी मिलों तक नही जा पाया है और न ही उनके गन्ने का भुगतान हो पाया है। वीडियो कांफ्रेंस में डॉ उमादत्त शर्मा, कृष्णपाल, सत्यवीर, धर्मेन्द्र, कीरत सिंह, संजय सैनी, सतेंद्र तिवारी, रोशनलाल, ईशा त्यागी, बीर सिंह,नाग सिंह, राजवीर, दाताराम,कैलाश, बीएस तेजियां आदि शामिल रहे।