रोम । ईसाइयों के धर्म गुरु पोप फ्रांसिस कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्ट में निगेटिव पाये गये हैं, जबकि वेटिकन सिटी में छह लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है।
द कैथोलिक हेराल्ड अखबार ने वेटिकन सिटी के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के हवाले से यह जानकारी दी है। श्री माटेओ ने कहा, मैं कह सकता हूं कि फादर और उनका निटतम सहयोगी कोविड-19 पॉजिटिव नहीं हैं।
प्रवक्ता के अनुसार वेटिकन सिटी में छह लोग इस घातक विषाणु से संक्रमित हैं। कुल 170 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था, जो पोप के सम्पर्क में आए थे। इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।