देहरादून,। राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल के ब्लैड बैंक में एक पत्रकार की पुत्री प्रज्ञा सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष डीएवी महाविद्यलय देहरादून की छात्रा को 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद लोगों एवं थैलीसीमिया के बच्चों के लिए रक्तदान कर समाज को एक सन्देश देना चाहती है। जियमें प्रज्ञा सिंह पुत्री सोमपाल सिंह ’ने अपने जन्ददिवस के अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक देहरादून में रक्तदान किया।
इस दौरान पिता का कहना है कि मेरी बेटी ने रक्तदान देने का उद्देश्य यह है कि बच्चों बढ़ते थैलीसीमिया रोग की रोकथाम एवं जरूरतमंदों के लिए रक्त की व्यवस्था एवं युवाओं रक्तदान को रक्तदान करने का एक संदेश देने की प्रयास है। साथ ही सभी युवाओं एवं सहयोगियों से अपील है कि आप भी इस रक्तदान प्रेरणा सन्देश अभियान के साक्षी बनकर अपना सहयोग प्रदान कर बेटी के प्रथम रक्तदान दिवस पर आशीर्वाद प्रंदान करें।
दून अस्पताल की प्राचार्या प्रो. गीता जैन ने अपने संदेश में कहा कि आज इस बेटी ने अपने बालिक होने पर तथा आज ही के दिन जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान देकर युवाओ को एक अच्छस संदेश भी दिया है। साथ इस बेटी के माता पिता को भी इसका श्रेय जाता है। प्रार्चाय प्रो. जैन ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बच सकती है। इस मूलमंत्र को अपनाते हुए हर किसी को परोपकार के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने वालों की पांच अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों की जांचें मुफ्त में हो जाती हैं। इसमें एचआईवी,हेपेटाइटिस बी. सी. एचआईवी आदि शामिल हैं। इसका असर हीमोग्लोबिन पर पड़ता है। इससे बच्चा खून की कमी का शिकार हो जाता है, जिसे हर माह या फिर एक माह में दो बार तक खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। मगर, ब्लड बैंक में खून की कमी के चलते इस रोग से पीड़ित बच्चों को खून न मिलने से सभी परेशान होते हैं। ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता होने से थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों को समय पर खून मुहैया कराकर उसकी जान बचाई जा सकती है।
डिप्टी एमएस प्रो. व डॉ. एनएस बिष्ट ने कहा कि जरूरतमंद बच्चे, बड़े और महिलाओं की जान बचाने के लिए कोई भी शख्स शिविर में आकर रक्तदान कर सकता है। एक यूनिट रक्त देने से दानवीर की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता। लेकिन थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चे, गर्भवती महिलाएं और सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर लोगों के घरवालों के चेहरे पर मुस्कान अवश्य लाई जा सकती है। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराकर उनका जीवन बचाना है। वही डॉ0 एनएस बिष्ट में रक्तदान दाता के इस जन्म दिवस पर केक काट कर इस पहल की सराहना कि साथ ही जन्म दिवस पर इस बेटी को एक फलदार पौधा देकर युवाओ को संदेश भी दिया। नशा के रोकथाम अभियान में रक्तदान भी एक महादान महासयोग आने वाली जनरेशन के लिए लाभ दायक है।
प्रज्ञा सिंह ने रक्तदान कर मनाया अपना 18वां जन्मदिन
Related Posts
पुलिस ने 15 हजार के इनामी अर्न्तराज्यीय नकबजन को दबोचा
6 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चोरी व नकबजनी में फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी चोर को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के…
भाजपा ने तय किये स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम, कर्णप्रयाग से सीएम धामी करेंगे शुरुआत
7 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति ने प्रचार अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों को…