
शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :.कांग्रेस जिला शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा की भाजपा सरकार करोना वैश्विक महामारी कम आपसी अंतर्कलह से ज्यादा जूझ रही है ! प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां इस विपदा के समय में ईमानदारी से कार्य के बजाय भाजपा सरकार घोटालों को अंजाम दे रही है इन घोटालों मैं भाजपा के अध्यक्ष तक को त्यागपत्र देना पड़ा! इससे बड़ा कलंक देवभूमि के लिए क्या हो सकता है छाजटा ने कहा कि प्रदेश सरकार कोई भी जनहित तथा समाज हित कार्य करने में नाकाम रही है ! विकास तो दूर की बात है,प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाएं स्वास्थ्य संस्थान शिक्षा संस्थान सड़क पेयजल योजना जैसे महत्वपूर्ण विभागों मे राशि खर्च ना होने से लेप्स हो रही हैं।
तूफान अंधड से हुए नुकसान पर किसानों बागवानों राहत दे
यशवंत छाजटा ने कहा कि प्रदेश के किसानों बागवानों को इस साल डबल मार पड़ी है एक तरफ करो ना वैश्विक महामारी दूसरी तरफ प्रकृति तूफान ओला वृष्टि अंधड से किसानों की फसलों व् बागवानों के फलदार पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है ! इन्हें तुरंत राहत के तौर पर मुआवजा देने की सख्त जरूरत है ! उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस पार्टी कई बार राहत देने की बात कर चुकी है लेकिन अभी तक सरकार ने कोई राहत नहीं दी है देश व् प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों का बागवानो प्रति असंवेदनशील बनी हुई है यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है! इस समय सरकार को सत्ता मोह छोड़कर किसानों बागवानों के साथ साथ आम मध्यमवर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए !छाजटा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जन समस्याओं तथा लोगों को अधिकतम राहत प्रदान कर करने पर ध्यान केंद्रित करें और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए!!