देहरादून:उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 398 नए संक्रमित मामले मिले हैं। 205 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 65677 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 9110 सैंपल निगेटिव आए हैं। आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पौड़ी में 61, चमोली में 57, नैनीताल में 46, अल्मोड़ा में 32, ऊधमसिंह नगर में 31, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 20, बागेश्वर में 11, उत्तरकाशी में 10, हरिद्वार में नौ, टिहरी जिले में पांच संक्रमित मिले हैं।
मृतक 10 मरीजों में जिला अस्पताल चमोली में एक, बागेश्वर में एक, दून मेडिकल कॉलेज में दो, हिमालयन हॉस्पिटल में दो, एम्स ऋषिकेश में एक, सीएमआई हॉस्पिटल में दो, इंदिरेश हॉस्पिटल में एक मरीज ने दम तोड़ा है। अब तक कुल 1075 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के खतरे के चलते अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। खुलने के बाद से निजी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार घट रही है। इस पर कुछ स्कूलों ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश मांगे हैं। निजी स्कूलों ने अभिभावकों से बच्चों को भेजने के संबंध में राय पूछी तो ज्यादातर ने इनकार कर दिया है। इसके बावजूद कुछ स्कूल खुले, लेकिन छात्र संख्या लगातार घट रही है।