देहरादून:उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 473 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी दौरान 538 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 हजार पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 11701 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 164, पिथौरागढ़ में 51, चमोली में 43, हरिद्वार में 40, अल्मोड़ा में 32, पौड़ी में 26, टिहरी में 25, ऊधमसिंह व नैनीताल में 24-24, उत्तरकाशी में 16, बागेश्वर में 14, चंपावत में 10, रुद्रप्रयाग जिले में चार संक्रमित मिले हैं।
वहीं, सेना अस्पताल पिथौरागढ़ में दो, एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो, दून मेडिकल कॉलेज में एक, श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक मरीज ने दम तोड़ा है। अब तक 1238 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 68365 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।