कुल्लू,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रवासी मजदूरों का हाल जाना। उन्होंने हिमाचल में रह रहे प्रवासी श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि बिना डरे काम करें।
मनाली के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रवासी मजदूरों का हाल जानने के बाद गोविंद सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में श्रमिक अफरा-तफरी या घबराहट में अपने कार्यस्थल न छोड़ें। वन मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हर दृष्टि से सुरक्षित और बहुत ही शांत राज्य है। यहां प्रवासी मजदूरों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।अब सरकार ने लॉकडाउन एवं कर्फ्यू में ढील देकर निर्माण कार्यों को मंजूरी दे दी है। इससे श्रमिकों को काफी काम मिल रहा है। अब उन्हें अफरा-तफरी में हिमाचल से पलायन करने की आवश्यकता नहीं है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अब सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां और निर्माण कार्य आरंभ हो रहे हैं। शीघ्र ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी और इसमें श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।वीडियोनेपाल, बिहार व अन्य राज्यों के श्रमिकों से बातचीत करते हुए वन मंत्री ने कहा कि निर्माण स्थलों पर सभी श्रमिक कुछ सावधानियां बरतें। आपस में पर्याप्त दूरी रखें तथा मास्क का प्रयोग करें। गोविंद सिंह ठाकुर ने इन कामगारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया तथा निर्माण कार्य करवा रहे स्थानीय लोगों से भी आपसी दूरी का विशेष ध्यान रखने की अपील की।
प्रदेश हर दृष्टि से सुरक्षित: गोविंद सिंह ठाकुर
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…