शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक संजीव कटवाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से विचार विमर्श के पश्चात प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के लिए जिला व मण्डल संयोजकों की नियुक्ति की है जिसमें:-
जिला संयोजकों में:- पंकज शर्मा को जिला मण्डी, सुखराम राणा को जिला सुन्दरनगर, पालजोर छेरिंग बोध को जिला लाहौल स्पिति, तेजेन्द्र नेगी को जिला किन्नौर, अमर ठाकुर को जिला कुल्लू, धीरज अत्री को जिला नूरपुर, कुलदीप शर्मा को जिला पालमपुर, दिनेश शर्मा को जिला चम्बा, अश्वनी शास्त्री को जिला कांगड़ा, योगराज ठाकुर को जिला शिमला, नानक चंद को जिला महासू, रोनकी राम को जिला सिरमौर तीर्थानंद भारद्वाज को जिला सोलन, राजीव कालिया को जिला ऊना, राम कुमार शर्मा को जिला बिलासपुर, श्रीमती उषा बिरला को जिला हमीरपुर तथा कुलदीप शर्मा को जिला देहरा का संयोजक बनाया गया है।
मण्डल संयोजकों में:- मणीराम को सिराज मण्डल, दिनेश कुमार को दं्रग, शिव कुमार को मण्डी, धमेश्वर ठाकुर को बल्ह, परसराम को सुन्दरनगर, मनोज कुमार को नाचन, निर्मल ठाकुर को करसोग, नरेश कुमार को सरकाघाट, रूपलाल को धर्मपुर, संदीप कुमार को उदयपुर, विरेन्द्र ठाकुर को केलांग, लामो बुटित को स्पिति, रिदचेन नेगी को पूह, राजन नेगी को कल्पा, मुकेश कुमार को निचार, सही पन्ना लाल भारद्वाज को मनाली, जगदीश ठाकुर को कुल्लू, शेर सिंह नेगी को बंजार, विद्या सागर को आनी मण्डल का संयोजक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार अत्तर चंद को ज्वाली मण्डल, कर्म सिंह को नूरपुर, सुरेन्द्र भल्ला को इंदौरा, चैधरी सुधीर कुमार को फतेहपुर, स्वरूप डोगरा को जयसिंहपुर, सुरेश वालिया को सुलह, राजेन्द्र सिन्हा को पालमपुर, श्रीमती अंजू कटोच को बैजनाथ, तेज सिंह वर्मा को चुराह, सुभाष शर्मा को चंबा, प्यारे लाल डोगरा को भटियात, मनूप कुमार को भरमौर, नरेन्द्र त्रेहन को कांगड़ा, कुलवंत सिपहिया को नगरोटा, रसपाल को धर्मशाला, बक्शी राम को शाहपुर मण्डल के संयोजक का दायित्व सौंपा गया है।
उमेश वर्मा को कसुम्पटी मण्डल, कुलवंत सिंह को शिमला ग्रामीण मण्डल, परीक्षित शर्मा को शिमला, सत्यप्रकाश वर्मा को ठियोग, अशोक जस्टा को जुब्बल कोटखाई, विनोद झगटा को चैपाल, पिंकू सुनील डंडा को रोहडू, जियालाल को रामपुर, विशोल तोमर को नाहन, शमशाद अली को पांवटा साहिब, जीत सिंह ठाकुर को शिलाई, विजेन्द्र शर्मा को श्री रेणुका जी, अनूप शर्मा को पच्छाद, पूर्णचंद गुप्ता को दून, महेन्द्र ठाकुर को कसौली, मीनचंद ठाकुर को अर्की, चंद्रकांत शर्मा को सोलन, देवराज चंदेल को नालागढ़, मोहन लाल को ऊना, गोपाल डोगरा को गगरेट, अनूप राणा को हरोली, नरेश लठ को चिंतपूर्णी, राकेश राणा को कुटलैहड़, सुरजी सिंह को बिलासपुर, नंदलाल को श्री नैनादेवी जी अप्पर, बलवीर को श्री नैनादेवी जी लोअर, अमृत लाल को झंडूता, विनोद शर्मा को घुमारवीं, संजीव ठाकुर को हमीरपुर, श्रीमती अंजना ठाकुर को सुजानपुर, बलवीर ठाकुर को भोरंज, राजिन्द्र सिंह को बड़सर, सुलिंदर सिन्हा को नादौन, कृष्ण चैधरी को देहरा, देशराज को ज्वालामुखी तथा सुशील कुमार को जसवां प्रागपुर मण्डल का संयोजक नियुक्त किया गया है।
भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम लोगों में काफी लोकप्रिय है और लोग प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उन्होनें कहा कि भाजपा द्वारा मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुना जाता है तथा यह कार्यक्रम आगे भी सुनियोजित तरीके से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रत्येक बूथ पर सुना जाए इसलिए जिला व मण्डल स्तर पर इस कार्यक्रम के जिला संयोजकों व मण्डल संयोजकों की नियुक्ति की गई है। उन्होनें कहा कि सभी जिला व मण्डल संयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रधानमंत्री जी का मन की बात कार्यक्रम प्रदेश के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुना जाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया जाए ताकि देश व प्रदेश का जन-जन देश की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत हो सके।
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के लिए जिला व मण्डल संयोजकों की नियुक्ति
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…