शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):भारतीय जनता पार्टी के मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया की भारत जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की कार्यसमिति बैठक में केंद्र की उपलब्धियों को लेकर एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया था जो की कार्यसमिति बैठक में रखा गया था और जो सुझाव उसके अंतर्गत आए थे उन सुझावों को उस प्रस्ताव में जोड़ा गया था।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का 9 सूत्रीय राजनीतिक प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया था राजनीतिक प्रस्ताव में भाजपा कार्यसमिति ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी सरकार के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि उनके नेतृत्व में देश का नाम ऊंचा हुआ है और विश्व में भारत की पहचान एक विकसित व राष्ट्रभक्त देश के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया नरेंद्र मोदी ने अपने छह साल के कार्यकाल में बता दिया है, कि राजनीतिक इच्छाशक्ति वाली सरकार अपने फैसलों से कैसे राजनीति की दशा-दिशा बदल सकती है। नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गौर करें तो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा है और भारत विश्व शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है।
राजनीतिक प्रस्ताव में कोरोना महामारी के समय जिस प्रकार का काम केंद्र सरकार द्वारा किया गया उसकी प्रशंसा भी की गई।
उन्होंने बताया कि राजनीतिक प्रस्ताव में आत्मनिर्भर भारत, कोविड-19 के संकट काल में किए गए सेवा कार्य, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ,धारा 370 को निष्प्रभावी बनाने वाला कार्य, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण से किस प्रकार करोड़ों लोगों का सपना पूरा हुआ, सर्जिकल स्ट्राइक/एयर स्ट्राइक से देश का अंतरराष्ट्रीय साख बढ़ी, किस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान स्थापित हुई, किस प्रकार से स्वर्ण आरक्षण की मांग देश में लंबे समय से थी उसको सरकार द्वारा पूर्ण किया गया, अल्पसंख्यकों से संबंधित बड़े फैसले केंद्र सरकार द्वारा लिए गए। मोदी सरकार ने दूसरी बार सत्ता में आते ही सबसे पहले मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाने का कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि प्रस्ताव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का रोहतांग टनल का नाम अटल टनल रखने के लिए भी धन्यवाद किया गया जिसका जल्द ही लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस टनल को लेह लद्धाख से जोड़ा जाएगा जो कि एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आकर्षण के रूप में विश्व स्तर पर जाना जाएगा।
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस कठिन दौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पूर्ण सहयोग देने तथा प्रदेश के विकास में हर संभव सहायता देने के लिये समस्त प्रदेश वासियों की ओर से आभार प्रकट किया गया । पार्टी नेतृत्व का खासकर पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भी समय-2 पर प्रदेश की चिन्ता करने और सभी स्तरों पर समस्या का समाधान करने के लिए भी जे.पी. नड्डा का धन्यवाद किया गया।