नई दिल्ली : आज भी सोने-चांदी की कीमतों में सर्राफा बाजार में गिरावट देखने को मिली है। आज सोने की कीमत 369 रुपये गिरी है, जिसके बाद अब सोना 48,388 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पहले के सत्र में सोना 48,757 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी करीब 390 रुपये गिरकर 64,534 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। इससे पिछले सत्र में चांदी 64,924 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। सोने ने अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था। सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था। चांदी ने भी अगस्त में अपना ऑल टाइम हाई छुआ था और वह 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची थी। हालांकि, अगस्त में ही बड़ी गिरावट भी आई और सोना अगस्त महीने में करीब 10 फीसदी तक लुढक़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कोरोना वायरस वैक्सीन की खबरें आने लगी थीं, जिसके चलते लोगों ने फिर से शेयर बाजार समेत बाकी रिस्की प्लेटफॉर्म्स का रुख करना शुरू कर दिया था। अपने ऑल टाइम हाई से अब तक सोना करीब 7800 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि चांदी 13,300 रुपये सस्ती हो चुकी है। रुपये के मूल्य में सुधार आने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी पर अंकुश लग गया और दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 108 रुपये घटकर 48,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी भी इस दौरान 144 रुपये की तेजी के साथ 65,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 65,207 रुपये प्रति किलोग्राम थी। बुधवार को रुपया 10 पैसे सुधरकर 73.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मजबूत होकर 1,857 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.48 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में गिरावट आने के कारण (अंतरराष्ट्रीय बाजारों में) सोने की कीमतों में तेजी रही।’’ मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 325 रुपये की तेजी के साथ 49,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 325 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 8,360 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.70 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,857.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 177 रुपये की तेजी के साथ 66,083 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 177 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,083 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 12,372 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.57 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
इस साल सोने के दाम में तगड़ी तेजी की वजह कोरोना वायरस रहा, जिसकी वजह से लोग निवेश का सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे। सोने में निवेश हमेशा से ही सुरक्षित रहा है। कोरोना की वजह से शेयर बाजार में लोगों ने निवेश कम कर दिया, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश रिस्की होता है। इस स साल जनवरी-फरवरी में तो सोना धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन मार्च में भारत में कोरोना वायस की दस्तक के बाद इसने स्पीड पकड़ ली।