रुद्रप्रयाग,। केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव को लेकर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैगमार्च निकालकर निर्भीक व भयमुक्त चुनाव का संदेश दिया। वहीं, उप चुनाव में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर फैलाने तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को मतदाताओं के समक्ष भयमुक्त वातावरण तैयार करने एवं जनता को बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उद्देश्य से कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सोनप्रयाग से सीतापुर तक फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आगामी केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के दौरान किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में आए बिना, अधिक से अधिक एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। जनता को पारदर्शी, भयमुक्त उपचुनाव तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस प्रशासन भी स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए तैयार है, और आमजनमानस भी लोकतंत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई। अराजक तत्वों को हिदायत है कि दौराने उपचुनाव किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर फैलानें तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र असवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ठाकुर सिंह तथा पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारीगण व जवान तथा कोतवालो सोनप्रयाग का पुलिस बल मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च निकालकर पैरामिलिट्री फोर्स ने दिया भयमुक्त चुनाव का संदेश
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…