bollywood: नैशनल अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर आयुष्मान खुराना को इस समय बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक माना जाता है। उनकी फिल्में सबसे डिफरेंट सब्जेक्ट्स पर होती हैं और वह लगातार बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। इस समय आयुष्मान अपनी आने वाली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म होमोसेक्शुऐलिटी पर आधारित है।
आयुष्मान ने कहा, मैं एक छोटे शहर में पैदा हुआ और बड़ा होने तक मुझे गे सेक्स (होमोसेक्शुऐलिटी) के बारे में पूरी जानकारी और समझ नहीं थी। जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ तो इस बारे में मेरी सोच बदलने लगी। रुत्रक्चञ्जक्त समुदाय के बारे में धीरे-धीरे मेरा नजरिया बदल गया। मैंने देखा समाज में इन्हें गलत नजरिए से देखा जाता है। यह बात मुझे बुरी लगती थी, इसीलिए मैंने इस टॉपिक पर फिल्म करने का फैसला लिया ताकि समाज को इस बारे में सही संदेश दिया जा सके।
आयुष्मान ने कहा, जब कोर्ट ने आईपीसी के सेक्शन 377 को रद्द किया तो मुझे काफी खुशी हुई। सभी लोग एक जैसे पैदा होते हैं इसलिए सबके साथ समान व्यवहार भी करना चाहिए। एक आजाद देश में कौन किससे प्यार करता है, उसकी पसंद क्या है, इस बारे में कभी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। लेकिन यह दुख की बात है कि ऐसा नहीं होता है। हमारी यह फिल्म इंडियन पैरंट्स को भी मेसेज देती है।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान आयुष्मान खुराना के साथ जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। हितेश केवल्य के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
बचपन में गे-सेक्स को लेकर कुछ और ही सोचते थे आयुष्मान खुराना
Related Posts
सायली सालुंखे ने टीवी में अपने करियर की शुरूआत के बारे में की बात
59 / 100 Powered by Rank Math SEO Bollywood: मेहंदी है रचने वाली’ की अभिनेत्री सायली सालुंखे, जो वर्तमान में टीवी शो ‘बहुत प्यार करते हैं’ में नजर आ रही…
आदिपुरुष से सामने आया प्रभास का फर्स्ट लुक, भगवान राम के अवतार में दिखे अभिनेता
52 / 100 Powered by Rank Math SEO Bollywood: पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म आदिपुरुष की खूब चर्चा चल रही है। ओम राउत इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म अगले…