शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  हिमाचल के कांगड़ा जिले में पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक 24 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक समीपवर्ती गांव भपू का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक बीती शाम को बाइक पर घर से निकला और सुबह परिवार को सूचना मिली कि उसका शव इंदौरा-पठानकोट वाया डाह कुलाड़ा मार्ग पर नसवाल में पड़ा है। इसके बाद परिजन उसे सिविल अस्पताल इंदौरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही इंदौरा पुलिस मौका पर पहुंची और परिजनों के ब्यान कलमबद्ध किए। मृतक की पहचान हरीश उर्फ कालू( 24) पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जिस बाइक पर वह गया था वह घर से लगभग एक किलोमीटर दूर उसी के गां के बस अड्डे पर खड़ी पाई गई। जबकि उसकी हत्या भपू गांव से 3 किलोमीटर दूर नसवाल में हुई बताई गई है। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। उधर एएसपी जिला कांगड़ा दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वारदात में संलिप्त कुछ लोगों की पहचान की गई है। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी और शीघ्र ही हत्या के कारण स्पष्ट हो जाएंगे।