1 / 100

 

हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है। कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए 18 दिसंबर रविवार आखिरी दिन है।

 

गौरतलब है कि पुर्वांचल उत्थान संस्था की साधारण सभा का गठन हो गया है। अब कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया जारी है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित की ओर से चुनाव में शामिल होने वाले साधारण सभा के सदस्यों से आवेदन भेजने के लिए कहा गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद चुनाव कराये जायेंगे।‌ इस मौके पर संयोजक सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि जनपद हरिद्वार में लाखों की संख्या में पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं। लेकिन आपसी गुटबाजी और अहंकार के चलते एकजुट नहीं है। ऐसे में पूर्वांचल समाज के लोगों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पूर्वांचल समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए पुर्वांचल उत्थान संस्था का गठन किया गया। लेकिन स्वार्थ की राजनीति के चलते संस्था हाशिए पर चली गई। इस बीच अनेक संस्थाओं का उदय हुआ, लेकिन कोई भी संस्था पूर्वांचल समाज को एकजुट करने में कामयाब नहीं हो सकी। ऐसे में बिखरे हुए पूर्वांचल समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से पूर्वांचल उत्थान संस्था को पुनर्जीवित करने का प्रयास जारी हैं।‌ उन्होंने कहा पूर्वांचल उत्थान संस्था का उद्देश्य पूर्वांचल सभ्यता और संस्कृति के विकास के साथ सामाजिक हितों का संरक्षण करना भी है। पूर्वांचल समाज के लोगों में नेतृत्व की भावना का विकास करना भी है। आने वाले समय में पूर्वांचल समाज एकजुट होकर बड़ी ताकत के रूप में सामने आएगा। वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता विभास मिश्रा ने कहा कि पूर्वांचल समाज सदैव पीछे रहकर राजनीति से लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अब पूर्वांचल समाज को एकजुट होकर सामने आना होगा और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा ने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोग सम्मान के भूखे हैं लेकिन उत्तराखंड में अभी वह सम्मान नहीं मिला है जिसके वह अधिकारी हैं। आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि पूर्वांचल समाज एकजुट होकर बड़ी ताकत के रूप में सामने आएगा और पूर्वांचल के लोगों को भी नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा। ऐसा होने पर पूर्वांचल समाज की गौरव गाथा पूरे उत्तराखंड में दिखाई देगी। वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता जटाशंकर श्रीवास्तव एवं विमला पांडे सहित अन्य पूर्वांचल की विभूतियों ने निरंतर लंबे समय से अपनी-अपनी पार्टियों की सेवा की है लेकिन अभी तक ऐसे लोगों को भी नेतृत्व से वंचित रखा गया है। ऐसे सभी लोग भविष्य में एकत्र होकर अपने लिए हक की मांग करेंगे। पूर्वांचल उत्थान संस्था एक बड़े मंच के निर्माण की ओर अग्रसर है। आने वाले समय में इसकी गूंज पूरे उत्तराखंड की नहीं विश्व में सुनाई देगी।