एकता कपूर का मशहूर टेलीविजन सीरियल कसौटी जिंदगी की का दूसरा सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस शो के सेट से भी स्टार्स की लगातार दिलचस्प तस्वीरें और वीडियोज सामने आती रहती हैं. अब एक बार फिर से शो के सेट से प्रेरणा का लीड किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का मजेदार बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को खुद एरिका ने इंस्टाग्राम के जरिए सभी के साथ शेयर किया है.
वीडियो की बात करें तो इसमें एरिका पूरे ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं लेकिन दिलचस्प ये हैं कि वो इस दौरान अपनी लहंगे का घाघरा पहनना भूल गईं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एरिका बिना घाघरा पहने जीन्स में ही शूटिंग के लिए सेट पर पहुंच गईं. ऐसे में सेट पर मौजूद लोग एरिका को याद दिलाते हैं कि उन्होंने घाघरा तो पहना ही नहीं. सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के बाद एरिका का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इसके साथ ही एरिका का एक डांस करते वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह डांस करती आ रही थीं. वीडियो में एरिका ट्रेडिशनल लहंगा चोली और ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहने हुए बॉलीवुड के कई हिट गानों पर फनी अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रही थीं.
शो में एरिका और पार्थ समथान की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही टीआरपी के मामले में भी एकता कपूर का ये शो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.