Bihar:बिहार के अलग-अलग जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर किसान और खेतिहर मजदूर थे और घटना के वक्त खेतों में काम कर रहे थे। हाल के वर्षों में एक दिन में वज्रपात से इतनी मौतें पहली बार हुई हैं।
सबसे ज्यादा 13 मौतें गोपालगंज जिले में हुई हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सिवान में 6, पूर्वी चम्पारण में 5, दरभंगा में 5, बांका में 5, भागलपुर में 6, खगड़िया में 3, मधुबनी में 8, नवादा में 8, पूर्णिया में दो, सुपौल में दो, सीतामढ़ी में एक, औरंगाबाद में 3, बक्सर और कैमूर में दो-दो, मधेपुरा में एक, पश्चिमी चम्पारण में 2, शिवहर और समस्तीपुर में एक-एक, किशनगंज में 2, सारण में एक, जहानाबाद और जमुई में 2-2, सीतामढ़ी में एक, दरभंगा में 5 और मधुबनी में 8 लोगों की जान वज्रपात ने ले ली। इस घटना में एक दर्जन लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।