मवई-अयोध्या पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीमऊ चैराहे के समीप रविवार की रात अज्ञात चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन गार्ड व पटरंगा पुलिस की सक्रियता से चोरो के मंसूबो पर पानी फिर गया।चोर भागने में कामयाब रहे। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने रानीमऊ स्थिति बैंक आफ बडौदा एटीएम में चोरो ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया।लेकिन चोरो को सफलता नहीं मिली। चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे से काला पेंट मार दिया जिससे सीसीटीवी कैमरे में चोरो की तस्वीर न आ सके। एटीएम के अंदर एटीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह से काट दिया था। एटीएम में लगे सायरन सिस्टम से मुंबई बैंक कंट्रोल रूम को मैसेज मिला और बैंक कंट्रोल रूम से गार्ड व पुलिस को घटना की जानकारी हो गई। लेकिन गार्ड के कमरे का गेट बाहर से पहले से ही चोरो ने बंद कर रखा था। गार्ड अंदर से ही आवाज देने लगा। आवाज सुनकर बगल राइस मिल का गार्ड भी जाग गया। गार्डो ने घटना की जानकारी पटरंगा पुलिस को दी। चोरो को आहट लगते ही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बिना नंबर प्लेट की चार पहिया वाहन से भिटरिया की तरफ भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर पहुँचे पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह हाइवे चैकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह मय फोर्स के साथ पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू की और अहमदपुर टोल प्लाजा तक गाड़ी का पीछा किया पर सफलता नही मिल सकी। मौके से पुलिस ने गैस कटर व छोटा गैस सिलेंडर बरामद कर लिया है। मौके पर पहुँचे रुदौली सीओ डॉ धर्मेंद्र यादव पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,एसओजी टीम, हाइवे चैकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह एसआई अभिषेक त्रिपाठी ने गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ रुदौली डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों ने एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया था।मौके से चोर फरार हो गए है।जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
0
बीओबी के एटीएम से चोरी का प्रयास, पुलिस देख भागे चोर
Related Posts
राज्य सरकार ने सी ग्रेड माल्टा और पहाड़ी नींबू (गलगल) का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। प्रदेश सरकार ने राज्य के फल उत्पादकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 के…
बिंदाल पुल पर हुआ आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। देहरादून के प्रमुख चौक बिंदाल पुल के समीप आम आदमी पार्टी के अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पवित्र अरदास के उपरांत…