शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  किन्नौर में उरनी आईटीआई भवन में 21 बौद्ध भिक्षुओं को को बोध गया बिहार से लाया गया है। इन्हें हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू से एचआरटीसी की बस में लाया गया। बौद्ध भिक्षुओं के रहने व भोजन की व्यवस्था की है। इन सब की पहले स्वास्थ्य जांच की जाएगी और जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। चिकिसकों ने सोमवार को इन सभी लोगों की सघन चिकित्सा जांच व थर्मल स्कैनिंग की है। स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को सभी छात्रों के सैंपल लेकर इनकी जांच करेगा। प्रशासन इन सभी की जांच के बाद इन्हें आईजीएमसी शिमला भेजेगा। इन सब लोगों की जांच रिपोर्ट के बाद ही डॉक्टर्स के परामर्श अनुसार फैसला लिया जाएगा। नायब तहसीलदार प्रेम सरिता नेगी ने कहा कि सुबह 6 बजे के करीब सभी बौद्ध भिक्षु पहुंचे हैं जिनका सैंपल लिया जाएगा और जांच के बाद उन्हें शिमला भेजा जाएगा। वाराणसी से जिन 23 छात्रों की पहले ही घर वापसी हुई है, इन्हें भी आईटीआई भवन उरनी के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा।