शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने हिमाचल प्रदेश की वीर भूमि को नमन करते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता होना सौभाग्य की बात है भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उनके कोविड-19 के संकट काल में अच्छे कार्यों के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से जीवन के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है हर वर्ग के लिए समर्पित है भाजपा की सरकार।
उन्होंने कहा कि आज तक सिर्फ गरीबों को चुनाव के समय याद किया जाता था पर जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से गरीबों सैकड़ों योजनाएं बनाई जा रही है जिन को धरातल पर उतारा जा रहा है सच में पहली बार लग रहा है कि कोई सरकार गरीबों के लिए समर्पित है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 40 करोड़ जनधन खाते खोले जो की ऐतिहासिक है और यह सिर्फ संख्या दिखाने के लिए नहीं खोले गए हैं पर एक बड़ी क्रांति को पैदा करने के लिए खोले गए थे अब इन खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से करोड़ों रुपए आ रहे हैं, पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि केंद्र से ₹1 चलता है तो 15 कैसे पहुंचता है पर आज मोदी जी की सरकार ने केंद्र से एक रुपए चलता है तो पूरा एक रुपए गरीबों के खातों में पहुंचता है।
उन्होंने कहा की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर भारत ने दुनिया में मिसाल कायम की है आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत तीसरा देश है जो अपने सैनिकों की सुरक्षा के लिए दूसरे देशों में सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।
कोविड-19 के संकट काल में केंद्र सरकार ने बेहतरीन काम किया है लॉकडाउन के समय में जो केंद्र सरकार का मजाक बना रहे थे उनको आज स्वयं जवाब मिल गया है केंद्र सरकार ने एक बड़ी व्यवस्था देश में खड़ी की है जहां पहले पूरे देश में एक विरोलोगी का लाभ हुआ करता था आज पूरे देश में 1500 से ज्यादा ऐसे लैब है जहां पहले 300 टेस्ट हुआ करते थे आज 900000 टेस्ट हो रहे हैं।
उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश परम वैभव की ओर बढ़ रहा है और भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा।
भाजपा का कार्यकर्ता होना सौभाग्य की बात : अनिल जैन
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…