शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : चर्चा का बाजार गर्म है कि एक भाजपा के नेता के साथ क्वांरटीन विवाद के बाद युवा अधिकारी पर गाज गिरी और उन्हें ट्रांसफर कर दिया गया है। नादौन में तैनात रही एसडीएम किरण भड़ाना को अब एसडीएम सलूणी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिले के नादौन में एक परिवार हाल ही में रेड जोन लौटा था। इसके बाद 12 सदस्यों को संस्थागत क्वारंटीन सेंटर भेजने को लेकर विवाद हो गया। यह परिवार भाजपा नेता का करीबी बताया जा रहा है। ऐसे में नेता की सिफारिश पर युवा आईएएस अधिकारी किरण पर गाज गिरी है। वह यहां बीते सात माह से तैनात थी।
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने 12 मई को आदेश जारी किए थे कि रेड जोन से आ रहे लोगों को घर नहीं, बल्कि संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। 12 मई को मुंबई से एक यह परिवार लौटा। 12 सदस्य मुंबई से गांव फाहल पहुंचे। भाजपा नेता ने एसडीएम नादौन से उन्हें संस्थागत के बजाय होम क्वारंटीन करने की मांग की। लेकिन, एसडीएम ने डीसी के आदेशों का हवाला दिया और ऐसा करने से इंकार कर दिया। विवाद बढ़ने के बाद 13 मई को जिला प्रशासन ने संशोधित आदेश पारित कर कहा कि 12 मई तक यथास्थिति बरकरार रखी जाए। जो लोग 12 मई तक घरों में क्वारंटीन हैं, उन्हें संस्थागत क्वारंटीन न किया जाए।
विवाद के बाद एसडीएम को हटा दिया गया है, उनकी जगह सलूणी में तैनात एचएएस अधिकारी विजय कुमार को एसडीएम नादौन लगाया गया है। जयराम सरकार ने गुरुवार शाम को प्रदेश में चार एचएएस अफसरों के तबादले किए हैं। एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर को एसडीएम डलहौजी और एसडीएम डलहौजी रहे डॉ। मुरारी लाल को एसडीएम शाहपुर तैनाती दी गई है।हमीरपुर के डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि सरकार ने तबादले के आदेश जारी किए है। इससे उनका कोई लेना देना नहीं। तबादला क्यों किया गया है इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते हैं।