रामनगर:,(Dr.Jafar Saifi): केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक बिल के विरोध में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली और बाइकों में सवार होकर केंद्र सरकार के इस बिल का जमकर विरोध करते हुए एसडीएम विजय नाथ शुक्ल के माध्यम से एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भेजा। शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष दीवान कटारिया के नेतृत्व में एकत्रित किसानों ने ग्राम पीरुमदारा से ट्रैक्टर ट्राली औऱ बाइको में सवार होकर केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक बिल का जमकर विरोध करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।ग्रामीण क्षेत्रों से होता हुआ यह जुलूस तहसील प्में पहुंचा जहां किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।भेजें गये ज्ञापन में कहा कि वर्तमान संसद सत्र में जो कृषि अध्यादेश केंद्र सरकार ने पास किये है वह पूरी तरह किसान विरोधी हैं जिसके विरोध में आज देश के किसान सड़कों पर है उन्होंने कहा कि अध्यादेश के अनुसार किसान को उत्पाद किसी भी प्रदेश में बेचने की आजादी की बात कही है भारत का 85% किसान मात्र अधिकतम 2 हेक्टेयर जमीन का मालिक है उसके पास पर्याप्त मात्रा में उत्पाद है और ना ही साधन है दूसरे प्रदेश में जाकर खरीददार ढूंढना और अपना माल बेचना उन किसानों के लिए संभव नहीं है उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों के भंडारण की सीमा समाप्त होने से भी किसान को कोई लाभ नहीं होने वाला है बड़ी कंपनी बड़ा भंडारण करेंगी और बाद में महंगी दरों पर बेचेगी उन्होंने कहा कि किसानों को केवल एक सूरत में लाभ हो सकता है कि एक बिल और पास किया जाए जिसमें एमएसपी जारी रखने और किसानों का उत्पाद एमएसपी से कम रेट पर कोई भी खरीददार उपज ना खरीद सके अगर कोई ऐसा करता है तो उसके लिए उपयुक्त दंड का प्रावधान हो जिससे कि किसान का शोषण ना हो उन्होंने कहा कि उनकी 6 सूत्रीय मांगों को ध्यान में रखते हुए उस अध्यादेश को मंजूरी उक्त बिंदुओं को संशोधन के बाद ही दी जाए। इस दौरान कुलवंत सिंह, नरेश कालिया ,कृपाल सिंह ,सुरेश कटारिया,रमनदीप सिंह संधु, सुधीर सोनू,बंटा सिंह,ललित उप्रेती, महेश जोशी, भारत सिंह, केसर राना पुष्कर भरडा, जगदीश सिंह नारायण दास चौधरी आदि मौजूद रहे।
भारतीय किसान संघ ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक बिल का जमकर विरोध किया
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…