चंडीगढ़ ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने कर्मचारियों की नौकरी बहाल रहने और उनके वेतन अदायगियां सुनिश्चित बनाए रखने पर भारत साकार के फैसले का स्वागत किया है | उन्होंने कहा कि अब किसी भी कर्मी को नौकरी से निकाले जाने और वेतन से वंचित रखने की हिमाकत नहीं की जा सकती | उन्होंने कहा कि लाक डाउन या कर्फ्यू जैसी किसी भी आपातकालीन स्थिति में भी हर प्राईवेट और सरकारी क्षेत्र में नौकरी से नहीं निकाला जा सकता बल्कि मजबूरी में घरों में बंद परिस्थितियों में भी कर्मियों को वेतन अदायगी करनी होगी | उन्होंने जनहित के लिए उनके द्वारा की मांग को पूरा करने पर केंद्रीय सरकार का धन्यवाद किया ! उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गई मांग पर आज कर्मचारी और मजदूर वर्ग को भारी राहत प्राप्त हुई है | लाक डाउन और कर्फ्यू के कारण घाटे में जा रही कंपनियों द्वारा वेतन रोकने और छंटनी किए जाने की धमकियां लगातार कई क्षेत्रों में व्याप्त थी | जिसके बाद इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर जोर शोर से उठाया गया | उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम मंत्रालय ने एक एडवाईजरी जारी की है, जिसमे प्रत्येक राज्य प्रशासन के अंतर्गत मुख्य सचिवों को निर्देश दी गए हैं कि लाक डाउन के दौरान किसी भी कर्मचारी को नौकरी से न निकाला जाना सुनिश्चित किया जाए और साथ ही उनके वेतन अदायगियां भी सुनिश्चित किए जाएं | गौरतलब है कि विवेक हंस गरचा द्वारा केंद्रीय सरकार से की गई मांग की गई थी, कि लॉकडाउन के चलते देशभर में किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती ना की जाये चाहे व सरकारी व प्राइवेट नौकरी वाले हो किसी व्यक्ति का वेतन नहीं काटा जाये ना ही किसी को नौकरी से निकाला जायेगा ! वहीं विवेक हंस गरचा ने कहा कि वह आईंदा भी न्याय को लेकर संघर्षशील रहेंगें |