शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): कांग्रेस ने लाक डाउन के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विस अध्यक्ष समेत पार्टी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा भीड़ एकत्र करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | पार्टी ने तमाम प्रकरण पर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है | जारी एक प्रेस ब्यान में प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि भाजपा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल समेत जिला सिरमौर भाजपा कार्यकारिणी के सदस्यों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मात्र अपनी राजनीती चमकाने के उद्देश्य से मेडीकल कालेज नाहन में भीड़ एकत्रित की जिससे न केवल लाक डाउन के नियमो की मर्यादा भंग हुई बल्की साथ ही सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्र-प्रदेश राज्य प्रशासनो की आदेशों को ताक पर रखा गया | सोलंकी ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पूरा राज्य प्रशासन नियमों की मर्यादा के तहत दूरी बनाए हुए हैं और मंत्री मंडल जैसी महत्वपूर्ण बैठक भी टेली कान्फ्रेसिंग की माध्यम से आयोजित की जा रही है जबकि दूसरी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष भीड़ एकत्र कर स्वयं लगातार लोगों के सम्पर्क में जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आमजन में भीड़ एकत्रीकरण का संदेश पहुंचाने वाले डा. राजीव बिंदल स्वयं एक विधायक हैं | उन्होंने कहा कि तमाम प्रकरण की कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है | उन्होंने प्रदेश राज्य प्रशासन से नियमो के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए स्पष्ट किया कि इस प्रकार नियमों की मर्यादा हरगिज भंग न होने दी जाएगी | सोलंकी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इस विषय पर कार्रवाई अमल में न लाई गयी तो आगामी समय में नियम तोड़ती यह फेहरिस्त भाजपा के गले की फांस साबित होगी | सोलंकी ने भाजपा पदाधिकारियों को सलाह जारी करते हुए कहा कि हिप्र राज्य प्रशासन के अंतर्गत लाक डाऊन और कर्फ्यू जैसी गंभीर चुनौतियों से निबटान को तमाम इन्तेजामात मुकम्मल और पर्याप्त हैं | इसलिए प्रशासनिक व्यवस्था में विश्वाश बनाकर नियमो का पालन करें जिससे आमजन में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने और नियमो का पालन करने का सकारात्मक सन्देश जाए
भीड़ इकठ्ठी करने पर भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ सोलंकी ने खोला मोर्चा
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…