कुल्लू ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कुल्लू में दो अलग अलग मामलों में एक दुकानदार और एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों ही मामलों में मुख्य कारण तनाव बताया जा रहा है। पहले मामले में भुंतर में कोरोना के चलते दुकान बंद रहने से परेशान दुकानदार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी ने कहा है कि उसके पति ने शॉपिंग कांप्लेक्स में एक दुकान किराये पर ली थी। कपड़े की दुकान चलाने के लिए बैंक और अन्य व्यक्ति से लोन भी लिया था। कोरोना के चलते दुकान बंद रहने से घाटा उठाना पड़ रहा था जिससे उनके पति परेशान थे।
पुलिस के अनुसार हितेश कुमार शर्मा(36), पुत्र मेद राम शर्मा, निवासी भरवाड़ी, डाकघर कोट, तहसील औट, जिला मंडी का नौ साल का बेटा और छह साल की बेटी है। बुधवार रात हितेश ने भुंतर के शुरढ़ में अपने कमरे के सीलिंग फैन से लटककर फंदा लगाया। मृतक कपड़े की दुकान चलाता था। कोरोना से दुकान बंद रहने के कारण वह परेशान हो गया था।
वहीं, जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के गाहर गांव में भी 19 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त महिला का पति मनाली गया हुआ था। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि भुंतर में डिप्रेशन के चलते फंदा लगाने वाले शख्स के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसके भाई को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। वहीं, गाहर में फंदे पर झूलने वाली महिला के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।