
शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :. कसुम्पटी भाजपा मंडल द्वारा 7 जून को फागू के समीप भेखलटी में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक सौ यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है । यह जानकारी देते हुए भाजपा मंडलाध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा 7 जून को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए आईजीएमसी शिमला की टीम को आमंत्रित किया गया है । उन्होने क्षेत्र के सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वह इस शिविर में भाग लेकर स्वैच्छा से रक्तदान करें ताकि किसी पीड़ित व्यक्ति को जीवन दान मिल सके ।