देहरादून। भाजपा ने लव, लैंड के बाद थूक जिहाद पर धामी सरकार के निर्देश पर हो रही कार्यवाहियों को जायज ठहराया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान ने कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है और समाज में वैमनस्य फैलाने एवं भावनाओं को भड़काने वाली ऐसी साजिशें बर्दास्त करने लायक नही है। समाज एवं राजनैतिक दलों से भी इस मुद्दे पर जागरूकता दिखाने एवं सहयोग की पहल करनी चाहिए। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए चैहान ने कहा कि देश के अन्य स्थानों की तरह राज्य में भी खाद्य पदार्थों में थूकने एवं दूषित करने की घटनाओं का समाने आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी सभ्य समाज में इसके लिए कोई स्थान नहीं है और इन मामलों में यह दुष्कृत्य धार्मिक साजिश के तहत किए जाने की संभावनाएं है जो मात्र स्वास्थ्य से खिलवाड़ तक सीमित नहीं है, बल्कि एक बड़े वर्ग की भावनाओं एवं प्रतिष्ठा की ठेस पहुंचाने से भी जुड़ी है।
ऐसी घटनाओं से समाज में वैमनस्य तो बढ़ेगा ही है, साथ ही राज्य की देवतुल्य छवि भी प्रभावित होती है। लिहाजा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर राज्य के होटल और ऐसे स्थलों की कड़ी जांच होना स्वागत योग्य है। ऐसे सभी जगहों पर सत्यापन अभियान, औचक निरीक्षण एवं सीसीटीवी व्यवस्था कराया जाना प्रभावी कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि लव जिहाद और लैंड जिहाद पर रोक लगाने की भांति हमारी सरकार इस थूक विवाद पर भी लगाम लगाने में सफल होगी। साथ ही उन्होंने समाज और सभी राजनैतिक दलों से भी इस मुद्दे पर अपनी जिम्मेदार भूमिका का निर्वहन करने की अपील की है। अपने आस पास जहां भी ऐसी कोई जानकारी हो उसे शासन प्रशासन से अवश्य साझा करे। क्योंकि देवभूमि के शांत और पवित्र स्वरूप को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।
भोज्य पदार्थों मे थूक जैसे दुष्कृत्य के खिलाफ धामी सरकार की कार्यवाही जायजः चौहान
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…