देहरादून। मसूरीवासियों को अब जल्द ही पेयजल की समस्या से निजात मिलने जा रही है। जल्द ही मसूरी पेयजल पुनर्गठन योजना को लोकार्पण किया जाएगा।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मसूरी में सीवरेज योजना के अंतर्गत 10 एसटीपी में से 05 एसटीपी निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है, इनमे कुलड़ी, लण्ढौर, भट्टाफॉल, हैप्पी वैली आदि शामिल है। शेष 05 एसटीपी में से 04 एसटीपी जिसमे लाइब्रेरी – भिलाडू, धोबीघाट, कैमलबैक, कंपनी गार्डन के एसटीपी का निर्माण कार्य गतिमान है, जिन्हें जनवरी 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। शेष एक आरकेडीया एसटीपी में वन स्वीकृति के उपरांत कार्य प्रारंभ किया जाएगा। लंढौर कैंट क्षेत्र में 9.30 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है, जिसमे दो जलाशयों का निर्माण किया जाना है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को भारत सरकार से शीघ्र वन स्वीकृति से संबंधित विसंगति को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पेयजल निगम ईई संजीव वर्मा, एई पेयजल प्रेम कुमार उपस्थित रहे।
मसूरीवासियों को पेयजल की समस्या से जल्द मिलेगी निजात, 5 एसटीपी का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…