मसूरी से सतीश कुमार की रिपोर्ट

सतीश कुमार 23 अगस्त मसूरी। पिछले दिनों दिल्ली मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि  उनकी पार्टी  उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ेगी  इसी तैयारी के मद्देनजर मसूरी में आप पार्टी का गठन किया गया है। इस मौके पर मसूरीविधानसभा प्रभारी नवीन प्रसाली ने कार्यकारणी की घोषणा की और इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव में उत्तराखंड में आप पार्टी की सरकार बनेगी  और उनकी पार्टी यहां की जनता को दिल्ली की तर्ज पर सुविधाएं दी जायेगी।लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन प्रसाली ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बने 20 साल हो गये लेकिन किसी भी सरकार ने उत्तराखंड के शहीदों व राज्य निवासियों के सपनों को साकार करने का प्रयास नही किया। प्रदेश में कभी भाजपा सत्ता में रही और कभी कांग्रेस सत्ता में आती रही। यह दोनों पार्टियां जनता की गाढ़ी कमाई पर मौज करती रही।  नवीन प्रशाली में कहा कि जब उत्तराखंड बना तक तीन हजार करोड़ का कर्जा था जो वर्तमान में 50 हजार करोड़ हो गया है। वर्तमान मुुुख्यमंत्री ने सरकार चलाने के लिए 16-17 हजार करोड़ का कर्जा लिया है ।वही कोरोना काल में असफल साबित हुई है ।साथ ही कोरोना कॉल में एक कोरोना सेंटर में एक व्यक्ति पर 2440 रूप्ये खर्च किए जाते है। प्रदेश के आठ लाख प्रवासी आये जिन पर आठ सौ से नौ सौ करोड खर्च दिखाया गया। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि दिल्ली की तर्ज पर यहां बिजली पानी व शिक्षा निशुल्क की जायेगी साथ ही  प्रदेश में विकास के लिए नए नए कार्य किए जायेगे ताकि प्रदेश में ही सभी को रोजगार मिल सके और पलायन को रोका जाए।राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। इस मौके पर उन्हांेने मसूरी कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें सुनील पंवार अध्यक्ष, हरपाल खत्री उपाध्यक्ष, सुनील जैरवाण सचिव, अभिलाष सैनी महामंत्री, कीर्ति कंडारी प्रवक्ता, विनय अहलूवालिया कोषाध्यक्ष, वहीं महिला कार्यकारणी में भावना गोस्वामी नगर अध्यक्ष, सलमा खान उपाध्यक्ष, शीतल बेलवाल सचिव, राशी गोयल मंत्री व वंदना भंडारी महिला प्रवक्ता बनाई गई। इस मौके पर मनिंदर सिंह सेटठी, अनुराग मित्तल, सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।