देहरादून। पर्यटन नगरी में होली का अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रूख किया। इस मौके पर होटल व्यवसाईयों के साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों के चेहरे खिल उठे क्योंकि कोरोना वायरस के फैलने के डर से पर्यटन व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था व होटल खाली थे लेकिन होली के अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से होली का पर्व व्यवसायियों के लिए अच्छा रहा। पर्यटकों की भीड़ बढते ही शहरम में जाम की स्थित पैदा हो गई,जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।लाइब्रेरी चौक मुख्य बाजार में तो दिनभर जाम से लोगों को खासी परेशानी हुई। वहीं, पिक्चर पैलेस चौ व लंढौर बाजार में भी लोगो को जाम से जूझना पड़ा। अचानक प्र्यटकों के आने से पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चैकस न होने के कारण लोगों को जाम से खासी परेशानी हुई जबकि अब सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है लेकिन जिस तरह सभी स्थानों पर जाम लग रहा है उससे लगता है कि पुलिस व प्रशासन अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है जिसका खामियाजा पर्यटको को भुगतना पड़ा। गांधी चौक,रियाल्टो चौक, कुलड़ी चौक व लंढौर बाजार में तो दिनभर रूक रूक कर जाम लगता रहा जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मसूरी में पर्यटको की बढोतरी से लगा लगा जाम
Related Posts
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारीः मुख्यमंत्री
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चारधाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गई है। चार…
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां, महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी का आधार बनते जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में…