5 / 100

पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की अध्यक्षता में विभाग की मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध आक्रामक पुलिसिंग की कार्यशैली अपनाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए। कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों में कोताही न बरतें। उन्होंने अगस्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।

पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे ने अधिनस्थ कार्मिकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानों में नियुक्त कर्मचारियों की प्रत्येक माह बैठक कर उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण करें।

सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायत की समीक्षा

सीएम हेल्पलाइन 1905 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा के दौरान बताया कि 1905 पर प्राप्त 235 शिकायतों में से 228 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। इसके अलावा विभिन्न अभियोगों में 34 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा दो अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

103 व्यक्तियों के खिलाफ डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई

बीते माह शराब पीकर वाहन चलाने पर 29, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 24, ओवर लोडिंग करने पर 14, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 173, मोबाइल फोन प्रयोग करने पर 41 तथा 103 व्यक्तियों के विरुद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

प्रशस्त पत्र से सम्मानित

एसएसपी श्वेता चौबे ने अगस्त में उत्कृष्ठ कार्य करने पर महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी, मुख्य आरक्षी दलीप सिंह, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, मुख्य आरक्षी सुशील कुमार, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी चन्द्रपाल, मुख्य आऱक्षी संतोष कुमार, आरक्षी आशीष बिष्ट, मुख्य आरक्षी विमला नेगी, आरक्षी सतीश वर्मा, फायर सर्विस चालक नरेन्द्र कुमार, अपर उपनिरीक्षक नीतू असवाल, मुख्य आरक्षी रामपाल सिंह प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया।

ये लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, पौड़ी कोतवाली निरीक्षक गोविंद कुमार आदि शामिल रहे।