मेरठ से गौरव  की रिपोर्ट

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने एनसीआर की पुलिस के लिए सिरदर्द बने ठक-ठक गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से चोरी किए गए 15 मोबाइल बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपए है।
ब्रह्मपुरी थाने के इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगी वैगनआर कार में सवार पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों में देहली गेट क्षेत्र निवासी आसिम और अलीम, मकबरा डिग्गी निवासी शाहनवाज, जली कोठी निवासी शकील और खैर नगर निवासी शोएब शामिल हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक बदमाशों का यह गिरोह भीड़भाड़ वाली सड़कों पर वारदातों को अंजाम देता था। गिरोह के दो सदस्य बाइक पर चलते हुए किसी भी चलती कार पर लाल रंग डाल देते थे। इसके बाद पीछे से दूसरी बाइक पर आकर गिरोह का अन्य बदमाश शीशा खटखटा कर गाड़ी चालक को बताता था कि उसकी कार पर खून लगा हुआ है। जैसे ही गाड़ी चालक घबराकर गाड़ी से उतरता था पीछे से तीसरी बाइक पर आए बदमाशों के अन्य साथी गाड़ी में रखा पर्स, मोबाइल या लैपटॉप लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। पुलिस के मुताबिक बदमाशों द्वारा अब तक की गई वारदातों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।