देहरादून: श्री रेणुकाश्रम अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के तत्वावधान में युमना सफाई अभियान का शुभारंभ 15 नवंबर को रेणुका आश्रम प्रेमनगर देहरादून से होगा। जो हरिप्रयाग हरीपुर, कालसी होते हुए जमुना पुल, नैनबाग, डामटा, नौगांव होते हुए बड़कोट, खरादी, गंगनाड़ी, स्यानचट्टी राना चट्टी, हनुमान चट्टी होते हुए जानकीचट्टी पहुंचकर समापन होगा। यमुना सफाई अभियान का समापन 16 नवंबर को होगा।
उत्तरांचल प्रेसक्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव राजेंद्र सेमवाल शास्त्री ने कहा कि इस दौरान यात्रा काल के पड़ाव पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। जानकीचट्टी में अंतिम दिन शीतकालीन यात्रा पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस अभियान के समापन अवसर पर मां यमुना की डोली के दर्शन भी किए जाएंगे। खरसाली में यमुना आरती के साथ अभियान दल शामिल होगा। राजेंद्र सेमवाल शास्त्री ने कहा कि चारधाम यात्रा वर्षभर चलनी चाहिए। सरकार से इस संबंध में मांग की जाएगी। राज्य के चारों धामों को शीतकाल के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए, ताकि वर्षभर श्रद्धालू चारों धामों के दर्शन कर सकें। पत्रकार वार्ता में कुसुम कंडवाल, राकेश कंडवाल, राजकिशोर राय, सूरज लोहनी भी उपस्थित रहे।
युमना सफाई अभियान का शुभारंभ 15 नवंबर को प्रेमनगर से होगा
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…