5 / 100

देहरादून,। आदमी पार्टी से मेयर पद प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद ने आज कचहरी में अधिवक्ताओं से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया एवं सभी से मिलकर उनकी समस्याएं जानी और वादा किया कि वह मेयर पद पर जीत कर आते हैं तो उनकी समस्याओं का समाधान भी करने में मदद करेंगे।
रविंद्र सिंह आनंद ने इस मौके पर कहां की जहां भी वे जा रहे हैं सबसे बड़ी समस्या सफाई की एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की रहती है।  नगर निगम की तरफ से शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे ना होने की वजह से ना तो चोरी चकारी पर नजर रखी जा सकती है ना ही कूड़ा आदि उठाने पर या जो लोग निर्धारित जगह पर कूड़ा न डालकर कहीं और कूड़ा डाल रहे हैं उन पर नजर रखी जा रही है।  ऐसे मे बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है कि शहर में कुछ चिन्हित जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और कूड़ा उठान और वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या का निदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि जैसा कि उन्होंने पहले भी अपनी प्राथमिकताओं में गिनवाया है कि वह यदि मेयर पद पर जीत कर आते हैं तो उनका सबसे पहले काम शहर भर में 5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने रहेगा वह वेस्ट मैनेजमेंट रहेगा यही कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो कोर्ट क्षेत्र में भी लोगों को आ रहे हैं जिस पर आगे कार्य करने की जरूरत है और वह सभी अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि यदि वह मेयर पद पर जीतकर आते हैं तो वह उनकी समस्याओं का निदान करेंगे।