Shimla: मिल्क फेडरेशन के अंतर्गत कैटल फीड प्लांट भौर (भोरंज )के सामने ट्रक ऑपरेटरज़ यूनियन द्वारा अंशकालीन हड़ताल की गई, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राणा ने बताया, कि पूरे प्रदेश में मिल्क फैड प्रशाशन ने पूरे प्रदेश में कहीं भी टेंडर व्यवस्था नहीं की है,जबकि भौर में मनमाने तरिके से टेंडर व्यवस्था की है जिससे स्थानीय लोगों के रोजगार पर आघात पहुंच रहा है ।
> यह कि पूरे प्रदेश में ढूलाई का कार्य सरकारी रेट से दिया जा रहा है, लेकिन इसी प्लांट में मनमाने तरीके से ढूलाई का रेट फिक्स किया गया है ।
> यह कि यहाँ के स्थानीय लोगों द्वारा भूमि सरकार को दी गई, लेकिन रोजगार बाहरी लोगों को सुनियोजित तरीके से दिया जा रहा है जो सरासर गलत है ।
इंटक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने कहा कि हमारे साथ लगते नेरचोक के मिल्क फैड प्लांट पर आधारित नियम शर्तों के अनुसार कार्य मिले ताकि स्थानीय लोगों को पूर्णतः रोजगार मिले
टेंडर व्यवस्था को बंद किया जाये ।
स्थानीय लोगों को रोजगार मिले

उपमंडल अधिकारी नागरिक भोरंज के हस्ताक्षेप के बाद हड़ताल को खत्म किया गया और मांगो को मांगने का आश्वासन भी दिया
धरना प्रदर्शन में पूर्व प्रत्याशी सुरेश कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बनयाल, राजीव मेहर, दीप चंद,ऑपरेटरज़ यूनियन अध्यक्ष रमेश कुमार, उप प्रधान देश राज, सचिव अशोक कुमार वतन डोगरा,किशोरी लाल आदि शामिल रहे ।